कोटा : सड़क काे चाैड़ा करने के लिए तोड़े गए वर्षों पुराने अधिग्रहित मकान और दुकान

By: Ankur Sun, 17 Jan 2021 1:49:55

कोटा : सड़क काे चाैड़ा करने के लिए तोड़े गए वर्षों पुराने अधिग्रहित मकान और दुकान

सब्जीमंडी से चारखंबा और बजाजखान, शास्त्री मार्केट आदि बाजाराें काे जाेड़ने वाली 8 से 10 फीट की संकरी सड़क की जगह 40 फीट चाैड़ा राेड बनाने की याेजना पर शनिवार काे कार्य शुरू हाे गया। यूआईटी ने सड़क काे चाैड़ा करने के लिए यहां बने वर्षाें पुराने मकान और दुकानाें काे अधिग्रहित कर लिया था।

शनिवार काे भारी पुलिस लवाजमे और यूआईटी के अधिकारियाें की माैजूदगी में 8 मकानाें काे ध्वस्त कर जमीन साफ कर दी। इस दाैरान मामूली विराेध भी हुआ, लेकिन समझाइश से मामला शांत हाे गया। कार्रवाई सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक लगातार 12 घंटे चलती रही।

रामपुरा की तर्ज पर भीतरी बाजाराें काे जोड़ने के लिए 40 फीट चौड़ा रास्ता बनाया जा रहा है। शनिवार सुबह ही यूआईटी के अधिकारी जेसीबी, ट्रैक्टर ट्रॉली और सभी सामानों को लेकर पहुंचे। यूआईटी के सचिव राजेश जोशी का कहना है कि यह जो सड़क मार्ग निकल रहा है, इससे स्थानीय नागरिकों और जो भीतरी शहर के व्यापारी हैं, उन्हें फायदा होगा।

जिन लोगों के मकान और स्ट्रक्चर तोड़े गए हैं, उनसे पहले ही आपसी सहमति बनाई गई थी। साथ ही उन्हें उचित मुआवजा भी दिया गया है। वहीं, कार्रवाई के दौरान यूआईटी तहसीलदार रामकल्याण के पैर पर एक पत्थर आकर गिर गया, जिससे उन्हें चाेट लगी। स्थानीय नागरिकों के विरोध को देखते हुए पहले ही भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। सड़कों का काम तीन फेज में होगा।

ये भी पढ़े :

# उदयपुर : 43 थाना पुलिस ने शराब माफियाओं पर की कार्रवाई, 60 अभियुक्ताें काे किया गिरफ्तार

# कोटा : सोशल डिस्टेंसिंग की सलाह देना पड़ा भारी, बदमाशों ने किया चाकू से हमला

# जोधपुर : ऑपरेशन गोल्ड के तहत पुलिस ने की कारवाई, स्मैक के साथ गिरफ्तार हुई महिला तस्कर

# कोटा : नाइट कर्फ्यू के खिलाफ उठने लगी आवाज, पूर्व विधायक ने कहा मैं खुद तोड़ूंगा इसकी सीमाएं

# नागौर : चेक बाउंस पर आया कोर्ट का फैसला, मिली 1 साल कैद की सजा, देनी होगी ब्याज सहित राशि

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com